Administrative Building

प्रशिक्षण विंगः

प्रशिक्षण विंग व्यावसायिक अनुदेशकों के लिए शिक्षाशास्त्र विषय पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है। यह कौशल पारिस्थितिकी तंत्र के कनिष्ठ एवं वरिष्ठ प्रबंधन स्तर के कार्मिकों को प्रबंधन संबंधित प्रशिक्षण देता है जो देश भर में औद्योगिक प्रशिक्षण की योजना, निष्पादन, नियंत्रण एवं मूल्यांकन तथा विकास कार्यक्रमों से जुड़े हैं।

 

लक्ष्य समूहः

प्रशिक्षण एवं कौशल स्थानांतरण के कार्य से जुड़े राज्य/केंद्रीय सरकार के निदेशालयों तथा उद्योगों में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक /प्रशिक्षण प्रशासक /कार्यकारी अधिकारीगण।

तकनीकी प्रशिक्षण /शैक्षणिक संस्थानों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कौशल स्थानांतरण से जुड़े प्रशिक्षक/ अनुदेशक

राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों एवं अन्य तकनीकी संस्थानों के अधिकारीगण एवं प्रशिक्षक

 

प्रशिक्षण का क्षेत्रः

व्यावसायिक प्रशिक्षण / शिक्षाशास्त्र के सिद्धांत

प्रशिक्षण प्रशासन एवं प्रबंधन

शिक्षण संकाय विकास तथा

मानव संसाधन प्रबंधन से जुड़े क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करता है।


कार्यक्रमों का प्रकारः

परिसर में संचालित नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम

बहिःपरिसर संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम

आवश्यकता पूर्ति के लिए तैयार किए गए (टेलरमेड) प्रशिक्षण कार्यक्रम


सीएसटीएआरआई के प्रशिक्षण विंग को देश भर में राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों के मास्टर प्रशिक्षकों के लिए एनएसक्यूएफ प्रशिक्षण आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा भारतीय अभियंता सेवाओं के माध्यम से भर्ती नए आईएसडीएस कैडर के अधिकारियों के लिए 8 सप्ताह का “प्रवेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम” अभिकल्पन करने एवं संचालित करने का जिम्मा सौंपा गया है।